Lyrics Of Jeetenge Hum Song | Dhvani Bhanushali
गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ ने भूषण कुमार के "जीतेंगे हम " को प्रस्तुत किया, जो कि धवानी भानुशाली द्वारा गाया गया था, गीत का संगीत Lijo George- DJ Chetas द्वारा दिया गया है और गीत मनोज मुंतशिर द्वारा लिखे गए हैं। वीडियो टीम ट्रिगर हैप्पी द्वारा निर्देशित है।
हिंदी लिरिक्स गीत जीतेंगे हम :-
जब अँधेरे में हमने
उम्मीद की लौ जलाना सिखा है
रफ़्तार से आगे बढकर
अपनों को जीताना सिखा है
तो अब थाम कर भी एक दुसरे के संग
हर जंग जीतेंगे हम
हाँ
बड़े बड़ो ने जोर लगाया
जोर लगाया सारा
हम उस देश के वासी हैं
जो देश कभी ना हारा
बड़े बड़ो ने जोर लगाया
जोर लगाया सारा
हम उस देश के वासी हैं
जो देश कभी ना हारा
हां बोल मेरी आवाज में तू
आवाज मिला के यारा
हां बोल मेरी आवाज में तू
आवाज मिला के यारा
सारे जहाँ से अच्छा
हिन्दोस्ता हमारा
सारे जहाँ से अच्छा
हिन्दोस्ता हमारा
(हो, हो, हो)
सूरज फीका पड़ जाये
चमके जो तेरा लश्कारा
भारत की हर बेटी है
भारत की आँखों का तारा
सूरज फीका पड़ जाये
चमके जो तेरा लश्कारा
भारत की हर बेटी है
भारत की आँखों का तारा
जिस माटी में जन्मा तुझे
उस माटी का जयकारा
जिस माटी में जन्मा तुझे
उस माटी का जयकारा
(Woah, हो)
सारे जहाँ से अच्छा
हिन्दोस्ता हमारा
सारे जहाँ से अच्छा
हिन्दोस्ता हमारा
हो हो
(हिन्दोस्ता हमारा)
हो हो
(हिन्दोस्ता हमारा)
हाँ, हाँ
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------SONG Descriptions Singer: Dhvani Bhanushali Composer: Lijo George- DJ Chetas Lyrics: Manoj Muntashir Mixed and Mastered: Eric Pillai at Future Sound of Bombay Mix Assistant Engineer- Michael Edwin Pillai Video Credits Direction - Team Trigger Happy
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Post a Comment